जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर द्वारा आयोजित प्री बीएड एवं प्री डीएलएड परीक्षा 30 जून को आयोजित होगी। परीक्षा संपादन हेतु ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी प्रथम पाली में प्री. बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी तथा द्वितीय पाली में प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा अपराहन 2.00 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। बीएड प्रथम पाली में कुल 7193 एवं डीएएड द्वितीय पाली में कुल 9214 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बीएड के लिए 17 परीक्षा केंद्र एवं डीएलएड के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा जशपुर एवं कुनकुरी में आयोजित होगी। जशपुर में बीएड के लिए 15 एवं डीएलएड के 15 परीक्षा केंद्र बनाया गया है कुनकुरी में बीएड के लिए दो डीएलएड के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
वहीं, बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल एवं ऑब्जर्वर की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी श्री विश्वास राव मास्के ने बताया कि बीएड एवं डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 सकुशल संपन्न करने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है तथा गोपनीय सामग्री परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने तथा निर्विघ्न संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु ऑब्जर्वर को परीक्षा संचालन के संबंध में आवश्यक जानकारी दे दी गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगी।
दरअसल, कलेक्टर ने व्यापम द्वारा आयोजित बीएड एवं डीएलएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए तथा सभी को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त रखने की निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्र में टेबल कुर्सी, बिजली, पंखा, पानी सहित अन्य जरूरी आवश्यकताओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण न ले जाने पाए।
फिलहाल, सभी केंद्राध्यक्ष अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बैठने से लेकर स्वच्छता और सुरक्षा से जुड़े इंतजाम का पूरी तरह परख कर लें। सभी केंद्राध्यक्ष परीक्षा के संबंध में जारी की हुई गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षा को संपन्न कराएं। उन्होंने परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए समय का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए तथा प्रवेश के दौरान पहचान पत्र जांच करने कहा। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, नोडल अधिकारी श्री विश्वासराव मास्के एवं सभी ऑब्जर्वर उपस्थित थे।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर