बगीचा/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सरडीह गांव में मरीज नईहर साय झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही का शिकार हो गया. के परिजनों ने गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर को इलाज कराने के लिए बुलाया था. लेकिन राहत की जगह आफत बढ़ गई.
इलाज कराना जानलेवा साबित हो गया
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अंधविश्वास से दूर रहने के लिए स्वास्थ्य अमला लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ नहीं लेने वालों को खामियाजा उठाना पड़ रहा है, जिससे बगीचा क्षेत्र में सर्दी बुखार के मरीज को झोलाछाप डॉक्टर से अपना इलाज कराना जानलेवा साबित हो गया है.
मरीज चक्कर खाकर बिस्तर पर गिर गया
दरअसल, बगीचा थाना क्षेत्र के सरडीह गांव में मरीज नईहर साय के परिजनों ने गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर को इलाज करने के लिए बुलाया था. मरीज को तत्काल ठीक करने के लिए जब 3 इंजेक्शन लगाऐ तो मरीज चक्कर खाकर बिस्तर पर गिर गया और देखते ही देखते मरीज नईहर साय ने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर फरार
फिलहाल ,मरीज को बाद में बगीचा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सरडीह गांव में घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया है. परिजनों ने बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. बगीचा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है.
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर