रायपुर – जशपुर के युवा विधायक श्री विनय भगत अपने जशपुर की संस्कृति को लेकर पूरे प्रदेश में हमेशा जशपुर को एक अलग पहचान दिलाने में हमेशा चर्चा में रहे हैं आज विधायक विनय भगत पहुंचे मुख्यमंत्री निवास और वहां पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल को जशपुर की स्वादिष्ट व्यंजन काजू, जशपुर की चाय, चमन प्रास, और सुगंधित चावल भेंट की। साथ मे जशपुर विधायक श्री भगत ने इसे पूरे प्रदेश में बढ़ावा देने की मांग की है जिससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार अधिक मिले जिससे यहां दुरुस्त क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके। जशपुर अपने स्थानीय व्यंजनों के लिए काफी चर्चा में रही है इसको बढ़ावा देने में जशपुर विधायक विनय भगत का भी बड़ा हाथ है यहाँ गड़कलेवा और चाय बागान के साथ साथ काजू की खेती पर यहां के स्थानीय किसानों का भी मनोबल बढ़ाने की काम जशपुर विधायक की अक्सर देखने को मिलती है। इस अवसर पर विधायक श्री भगत ने मुख्यमंत्री से जशपुर के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा कर कई प्रमुख मांग की है जिसका लाभ जशपुर वासियों को जल्द सौगात के रूप में मिलेगी।