छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देशन में एवं प्रभारी महामंत्री संगठन चन्द्रशेखर शुक्ला जी की अनुशंसा से छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी विधिविभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवा देवांगन जी ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में अम्बिकापुर के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश दुबे अधिवक्ता जो पूर्व में प्रदेश कॉंग्रेस विचार विभाग के प्रदेश सचिव पद पर एवं प्रदेश कॉंग्रेस विधिविभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी के रूप में पार्टी में अपनी सेवाएं देते आये हैं उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी विधिविभाग के प्रभारी महामंत्री की जिम्मेदारी देते हुए सरगुजा संभाग का पुनः तीसरी बार प्रभारी बनाया गया है।
सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले से सुनील सिंह अधिवक्ता को प्रदेश संयुक्त सचिव ,जशपुर जिले से आद्याशंकर त्रिपाठी अधिवक्ता को महामंत्री,सूरज चौरसिया अधिवक्ता को प्रदेश संगठन सचिव,कोरिया जिले से राजेन्द्र तिवारी अधिवक्ता को प्रदेश सचिव एवं रमेश सिंह अधिवक्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।
सरगुजा संभाग के प्रभारी महामंत्री राजेश दुबे अधिवक्ता ने सरगुजा संभाग के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि कॉंग्रेस पार्टी के रीति नीति के प्रचार प्रसार के साथ साथ प्रदेश की लोकप्रिय भूपेश बघेल सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे।