जशपुरनगर :- आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा जिले में संचालित छात्रावास-आश्रमों में वर्ष 2024-25 हेतु प्रवेशित अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्वस्थ तन स्वस्थ मन, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 2007 के क्रियान्वयन तहत जिले अंतर्गत जिन स्थानो पर जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित नहीं है, उन स्थानो पर संचालित छात्रावास-आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण माह में कम से कम दो बार किए जाने हेतु इच्छुक एम.बी.बी.एस., बी. ए. एम. एस एवं बी. एच. एम. एस. योग्यता धारी निजी चिकित्सको से आवेदन पत्र 30 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किये गए हैं।
छात्रावास-आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण निर्धारित मानदेय दर पर
भुगतान किया जाएगा। चिकित्सक को आवेदन पत्र के साथ निवास प्रमाण-पत्र, कक्षा 10वीं एवं 12वी की अंकसूची, एम.बी.बी.एस., बी. ए. एम. एस एवं बी एच. एम. एस. के सभी सेमेस्टर की अंकसूची, इंटर्नशिप प्रमाण-पत्र, उपाधि प्रमाण-पत्र, पंजीयन प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, इस योजना में जिले अन्तर्गत पूर्व में कार्य किया गया हो तो संबंधित अधीक्षकों से अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना हेागा। जिले के मूल निवासियों को इसमें प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर में कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किए जाएगें। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।