GPM:- छत्तीसगढ़. थाना पसान में हिरासत में रखे आरोपी को थाना से बलपूर्वक छुड़ाकर ले जाने वाले उपसरपंच पुत्र राजकुमार पांडे के ऊपर 186-294,332,353, ipc की धारा पंजीकृत कर थाना पसान में अपराध पंजीकृत कर लिया गया है. मामला यह है कि फॉरेस्ट गार्ड शारदा शर्मा के प्रसाद व क्षेत्र में पदस्थ के साथ मारपीट दीपक टेकाम ग्राम खमरिया पंचायत खोडरी द्वारा मारपीट एवं गाली-गलौच किया गया था यह घटना जनवरी 2022 का है. तब से दीपक टेकाम फरार था. अभी वर्तमान में दीपक के काम के घर पर होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई जिस पर पुलिस द्वारा 25 अप्रैल 2022 को कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. जैसे ही उप सरपंच पुत्र को इसकी सूचना प्राप्त हुई तो राजकुमार पांडे ने आकर के थाना पर्सन में बलपूर्वक छुड़ाकर ले जाने में का असफल प्रयास किया गया. तथा थानेदार लक्ष्मण कुटी के साथ अभद्रता कर बलपूर्वक अपना पहुंच का प्रयोग किया जो शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने जैसी परिस्थितियां बनती है. आरक्षक बुद्ध सिंह मधुकर जो अपराधी को पकड़ कर के लाया के साथ भी लड़ाई झगड़ा मारपीट एवं अभद्रता किया गया. बात को बिगड़ते देख अपना तानाशाही का उपयोग करते हुए अन्य साथियों को तुरंत बुला लिया गया एवं थाना पर नारेबाजी की गई जिसमें पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए जो तथ्य हीन है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पसान द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी सहित पुलिस की टीम दल बल के साथ थाना पसान भेजा गया. जहां प्रदर्शनकारी अपना नारेबाजी कर रहे थे. परंतु पुलिस की टीम देखते ही नारेबाजी करने वाले लोग अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. थाना प्रभारी के साथ हुज्जत बाजी को देखते हुए एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के कारण उपसरपंच पुत्र राजकुमार पांडे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. F.i.r. होने के बाद से राजकुमार पांडे फरार है. बता दें कि पुलिस के कार्य में इस तरह बाधा पहुंचाना तथा नारेबाजी करना सर्वथा अनुचित है तथा विभागीय अधिकारी को अपना कर्तव्य पालन करने देने में आम जनता का सहयोग की अपेक्षा की जाती है. अपराधी को बलपूर्वक थाना से छुड़ाने का कार्य अभी तक प्रदेश में पहली घटना ही कहा जा सकता है. जीपीएस से कृष्णा पांडे की खबर