जशपुरनगर :- देश भर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष इस खास अवसर पर भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के आशा (मितानिन) एवं ए.एन.एम. को विशेष मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। वही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या राजधानी दिल्ली में विशेष समारोह आयोजित की गई। जहां छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की आशा कार्यकर्ता और एएनएम को सम्मानित किया गया। वही इस अवसर पर जशपुर जिले से आयुष्मान आरोग्य मंदिर पाकरगांव, विकासखंड पत्थलगांव की ए.एन.एम. श्रीमती निग्मा लाम्बा एवं कुनकुरी विकासखंड के गांव पंडरीपानी की आशा (मितानिन) कार्यकर्ता श्रीमती अमिशा बाई को उनके मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में विषम परिस्थिति में उत्कृष्ट कार्य हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन द्वारा इन ए.एन.एम और आशा (मितानिन) कार्यकर्ता को दिल्ली भेजा गया था। जहाँ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में केन्द्री स्वास्थ मंत्री श्री जे.पी.नड्डा जी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के हाथों स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारीयों की गरिमामय उपस्थिति में सम्मानित किया गया। साथ ही इन सभी विशेष आमंत्रित अतिथियों को 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के समारोह में कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड में भी आमंत्रित किया गया। यह न सिर्फ इन आशा (मितानिन) कार्यकर्ता, ए.एन.एम. के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरे स्वास्थ्य विभाग सहित जशपुर जिले के लिए हर्ष का विषय है। इस खास उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जशपुर डॉक्टर विपिन कुमार इंदवार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गनपत नायक के द्वारा दोनोें स्वास्थ कार्यकर्ताओं को स्वास्थ विभाग की तरफ़ से ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को अपने कार्य एवं दायित्वों को निर्वाहन निष्ठा पूर्वक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।