CG TET 2024 Result : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (कक्षा 6 से 8 तक) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ और vyapamaar.cgstate.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ टीईटी का आयोजन 23 जून को किया गया था. छत्तीसगढ़ व्यापमं इससे पहले कक्षा 1 से पांच तक की टीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर चुका है.
कक्षा 6 से 8 तक के लिए हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की 8 अगस्त को जारी हुई थी. जिस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया था. छत्तीसगढ़ टीईटी का आयोजन प्रदेश के सभी 33 जिलों में किया गया था.
CG TET 2024 : ऐसे चेक करें छत्तीसगढ़ टीईटी रिजल्ट
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट vyapamaar.cgstate.gov.in पर जाएं.
-टीईटी कक्षा 6 से 8 तक के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-अपना रोल नंबर सहित अन्य लॉगिन डिटेल डालें.
-अब आपका रिजल्ट व फाइनल आंसर की ओपन हो जाएगा
-इसे डाउनलोड करने के साथ प्रिंट भी कर लें.
दोबारा भी हुई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ व्यापमं ने कहा है कि महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भाखरा, जिला धमतरी परीक्षा केंद्र पर 400 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे. जिसमें से 288 उपस्थित हुए थे. परीक्षा केंद्र में ओएमआर शीट डेढ़ घंटे की देरी से वितरित की गई थी. इसके चलते इस यहां परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया गया था. इसका आयोजन 20 जुलाई 2024 को किया गया था.
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर