इससे संबंधित खबरें यहां पढ़ें
जशपुर:- जशपुर जिले के सबसे सुदूर अंचल में स्थित नवीन तहसील सन्ना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है जिसमें वहां के ग्रामीण एक बूढ़ी महिला को गेडुवा भार में ढोते हुए कहीं ले जाते दिख रहे हैं उसी वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है की वो लोग बूढ़ी महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे हैं।
वीडियो जब हमारे पहुंचा तो हमने तहकीकात शुरू किया तो पता चला कि यह वीडियो सन्ना तहसील के मरंगी ग्राम पंचायत का एक अति पिछड़ा बस्ती है जहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा निवास करते हैं जिसे बस्ती को चुड़िलकोना के नाम से जाना जाता है ।
मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव में आज तक सड़क नही बना है जहां कोई भी चार चक्का नही जा सकता है।वहां जब कोई व्यक्ति बीमार होता है या कुछ और होता है तो उन्हें इसी तरह गेडुवा- भार में डाल कर बस्ती से 7-8 किलोमीटर दूर मरंगी गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाता है।जिस अधेड़ महिला को गेडूवा भार में ढों कर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है उक्त महिला का नाम बिफनी बाई पति सुखा राम उम्र 70 वर्ष चुड़िलकोना बताया जा रहा है जिसका कुछ दिन पूर्व अचानक से तबियत बिगड़ गया था तब गांव के ग्रामीणों के द्वारा महिला को मरंगी के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था।
बहरहाल जो भी हो परन्तु जशपुर जिले से बार बार इस तरह का तस्वीर निकल कर सामने आने से जिले का पिछड़ापन स्पष्ट दिखता है।वहीं इसमें खास बात यह भी बताया जा रहा है की उक्त गांव में सत प्रतिशत कोरवा निवास करते हैं जिन्हे महामहिम राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माना जाता है और इस तरह के लोगों के लिए आजादी के 75 वर्षों बाद भी सड़क पानी जैसे मूलभूत सुविधा ना मिलना काफी चिंता जनक बातें हैं।
उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि आईबीएन 24 न्यूज़ नहीं करता है कृपया अपनी जिम्मेदारी से पढ़ें