जशपुर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल मायाली को वैश्विक पहचान दिलाने कुनकुरी के पूर्व विधायक यू. डी. मिंज ने अभियान छेड़ा था जिसमें वे सफल भी रहे है आज लोग अपने अपने सोशल मिडिया के माध्यम से नई ऊंचाई देने में लगे है
पूर्व संसदीय सचिव ने मुख्य मंत्री जी को 22/10/24 की सरगुजा विकास के बैठक के लिए मयाली को नया स्वरूप के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की पर्यटन के क्षेत्र में मयाली जरूर एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया की कांग्रेस की सरकार बनते ही मायाली को पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्धि दिलाने वहाँ अनेकों आयोजन किए गए, एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया, वाटर एक्टिवी, एयर एक्टिवी लैंड एक्टिवीटि कराई गईं वहाँ स्काउट गाइड साहसिक प्रशिक्षण केंद्र की स्वीकृति दिलाई गईं, शोसल मिडिया से जुड़े लोगों को यहाँ बुलाया, बाइक राइडर को बुला कर देश में नई पहचान दिलाने का सार्थक प्रयास किया गया है.
पूर्व विधायक यू डी मिंज ने कहा कि 4 प्रकार के मौसम हैं यहाँ
शिमला सा मौसम भी है समुद्र तल से 3900 फीट स्थान और सब से गर्म फरसाबहार में 47डिग्री तापमान भी है जो की यहाँ की जैवविविधता को समृद्ध बनती है जशपुर जिले के हर पर्यटन स्थल को पहचान दिलाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा की 1,69,00,000 की स्वीकृति एडवेंचर स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स के लिए मंत्रालय में है इसको भी जल्दी रिलीज कर काम शुरू करना चाहिए इससे इसको नई पहचान मिलेगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए जल्दी राशि रिलीज करे तो काम में प्रगति आएगी
उन्होंने कहा कि केंद्र की स्वदेश दर्शन 2.0′ जनवरी 2023 से शुरू हुई जिसके पहले चरण के हिस्से के रूप में शामिल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवेदन कर जिले के एकमात्र लोगों के पसंदीदा पर्यटन स्थल मयाली को शामिल करने का अनुरोध किया था और अपनी स्वीकृति केंद्र को भेजने के लिए दी थी जिस पर केन्द्र शासन ने दस करोड़ की स्वीकृति भी दी ।
पश्चात् उन्होंने स्वयं युवा महोत्सव में मायाली आकर वहाँ की अलौकिक प्राकृतिक सुंदरता को देखा और सराहा मदेश्वर महादेव और सलामी गुफा मंदिर में दर्शन किए इसकी तारीफ भी की.
उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास को केंद्र सरकार ने भारत की नई घरेलू पर्यटन नीति को बढ़ावा देने के लिये मयाली की स्वीकृति से भविष्य में पर्यटन और संबद्ध बुनियादी ढाँचे, पर्यटन सेवाओं पर्यटन स्थल का विकास होगा. मयाली पर्यटन स्थल की भव्यता एवं उसके कायाकल्प होगा ।