जशपुर/कामारिमा–मेरा लक्ष्य है सिर्फ और सिर्फ विकास करना यदि हम अन्तिम छोर में बसे गांव को मुख्यधारा से नही जोड़ सके तो हम उन्नत प्रदेश की कल्पना नही कर सकते उक्त बात जशपुर विधानसभा के संवेदनशील युवा विधायक श्री विनय भगत ने जंगल पहाड़ से घिरे सुदूर वनांचल ग्राम कामारिमा में 2 लाख रुपये की लागत से बने रंगमंच का लोकार्पण एंव लगभग 8 लाख रुपये की लागत से बनने वाला सीसी रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही । श्री भगत ने कहा जशपुर विधानसभा में ऐसे कई क्षेत्र है जहाँ विकास क्या होता है उन्हें पता ही नही है मै ऐसे क्षेत्र में जाकर काम करना चाहता हूं इन्हें बताना चाहता हूं कि अपने हक और अधिकार के लिये आगे आकर मांगना सीखना होगा ताकि आपका और शोषण न हो । कार्यक्रम में कामारिमा सरपंच सुरेन्द्र राम भगत,दुर्जनराम राम,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,बीडीसी अमित महतो,ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगल पाण्डेय, नान राम नागेश,मिथलेश यादव,सरपंच रतन जी,रूसनाथ यादव,श्रद्धा बाई,इंद्रनाथ यादव,सुबोध राम,रवि राम भगत,सिकन्दर राम,बसन्ती बाई,छिनेश्वरी बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।