जशपुर बगीचा:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी पण्डरापाठ क्षेत्र की एक 31 वर्षीय युवती ने दिनांक 18.10.2023 को चौकी पण्डरापाठ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह क्षेत्र में एक विभाग में नौकरी करती है एवं सोशल मीडिया फेसबुक का भी इस्तेमाल करती है। फेसबुक के माध्यम से इसका परिचय सोनू सिंह उर्फ नवीन से इसका परिचय था। इसी दौरान आरोपी ने इसके फोटो के नीचे अश्लील कमेंट करते हुये उसका स्क्रीनशॉट लेकर प्रार्थिया को भेजा एवं कुछ दिन बाद वह पुनः अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुये ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद वह इसके नाम का डुप्लीकेट फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल एवं प्रताड़ित करने लगा। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर चौकी पण्डरापाठ में अप.क्र. 154/2023 धारा 509, 384 भा.द.वि. एवं 66(डी) आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण का आरोपी फरार था एवं सायबर सेल एवं मुखबीर से लगातार इसकी पतासाजी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सघन अभियान चलाया गया है।
इसी दौरान सायबर सेल से आरोपी के चंडीगढ़ में काम करने की जानकारी मिली, पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश समरथ के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिये पंजाब रवाना किया गया। टीम द्वारा सायबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर दबिश देकर उक्त आरोपी सोनू सिंह उर्फ नवीन को अभिरक्षा में लेकर वापस थाना लेकर आई। पूछताछ में सोनू सिंह उर्फ नवीन ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 05.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश समरथ, एसडीओपी बगीचा श्री दिलीप कोसले, निरीक्षक रामसाय पैंकरा, प्र.आर. 255 राजेश कुजूर, आर. 440 अमित टोप्पो का योगदान रहा है।
श्री शशि मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर (छ.ग.) द्वारा कहा गया है किः- “जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने उक्त आरोपी सोनू सिंह उर्फ नवीन को चडीगढ़ से धर दबोचा है। पुराने प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जशपुर पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया गया है।”
——00——