गोपेश्वरसाहू:-● पुलिस अधीक्षक द्वारा आज लिया गया अपराध समीक्षा बैठक
● एजेंडा वार लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों आदि के त्वरित निकाल हेतु दिया गया निर्देश
● क्षेत्र अंतर्गत नए गुंडा, निगरानी बदमाशों की फाईल खोलने तथा जिलाबदर, PITNDPS के तहत प्रकरण तैयार करने हेतु किया गया निर्देशित
● मितान App. ई-साक्ष्य, सीसीटीएनएस, I-RAD, JCCT, निदान App. त्रिनयन App. NAFIS आदि पर बेहतर क्रियान्वयन करने हेतु दिया गया हिदायत
● एक वर्ष से अधिक अवधि के अपराध का अनिवार्य रूप से निकाल करने हेतु दिया गया हिदायत
● जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले मामलों में END to END विवेचना कर, इस तस्करी चैनल से जुड़े सभी आरोपियों की धरपकड़ हेतु करें सार्थक प्रयास
● सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए करें लगातार प्रयास तथा सड़क मार्ग में अपने मवेशी छोड़ देने वाले मवेशी मालिकों पर करें समुचित कार्रवाई
● गुम इंसानों विशेषकर नाबालिक बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाकर करें निरंतर प्रयास
● प्रेशर हॉर्न मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले लोगों पर करें करवाई, साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का लाइसेंस निलंबन की भी करें कार्यवाही