जिला पदाधिकारियों ने श्रीराम जानकी मंदिर ,राधाकृष्ण मंदिर,दुर्गा मंदिर तथा आयोजित धर्म कर्म के कार्य में संरक्षण-सहयोग सहित कई जनहित के मुद्दों को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया
“छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी सेवी संगठन”, केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने किया घोषित:कृष्णा पाण्डेय
,
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:- छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला कार्यकारिणी की बैठक सोनभद्र समीपस्थ सिद्धबाबा पहाड़ी श्रीरामजानकी मंदिर सकोला-कोटमी-सेखवा में आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता कृष्ण कुमार पाण्डेय ने की। सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों ने मंदिर में पूजन अर्चना कर श्रीफल चढ़ाया और मंदिर के महंत परमपूज्य पंडित गुरुचरण दास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्तकर प्रसाद ग्रहण किया।तदुपरान्त बैठक कार्यवाही में कई जनहित के मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुये पदाधिकारियों ने अपनी बातें बैठक के दौरान रखीं।जिला प्रवक्ता इन्द्रपाल तिवारी ने समिति की जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों को लेकर समस्त सदस्यों को सक्रियता पूर्वक समर्पण भाव से काम करने को कहा तथा जिला कार्यकारिणी का विस्तार करने का प्रस्ताव रखकर प्रत्येक तहसील पेण्ड्रा,मरवाही,गौरेला,सकोला(कोटमी)में तहसील स्तर पर तहसील अध्यक्ष अनुशंसा कर नियुक्त करने कहा जिस पर सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर सकोला तहसील से सचिव शुभम गुप्ता एवं तहसील अध्यक्ष सतीश शर्मा को नियुक्त किया गया और तहसील कार्यकारिणी को विस्तारित करने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई।इसके साथ ही तहसील के प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो सदस्य बनाने हेतु सहमति बनी।समिति की सदस्यता हेतु कमेटी के नियमों का पालन करने हेतु कहा गया तदुपरान्त सदस्यता स्वीकार्य करने का निर्णय लिया गया।सदस्यता हेतु सामान्य शुल्क जमाकर रशीद की पावती सहित मूलनिवास का साक्ष्य आधार कार्ड,फोटो जमा करना अनिवार्य होगा।जिला पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि श्रीरामजानकी मंदिर के महंत परमपूज्य गुरुचरणदास जी महाराज जी की सहमति एवं आदेशानुसार पंडित बलराम तिवारी इस मंदिर के प्रति समर्पण भाव रखकर संरक्षण कार्य करने हेतु अधिकृत रहेंगे तथा समय समय पर समिति को सूचना प्रदान करेंगे जिला व तहसील HRDC समिति पूर्णतया मंदिर को संरक्षण प्रदान कर आयोजित धर्म कर्म यज्ञ यज्ञादि कार्यों में उपस्थिति,सहयोग,व अपनी सहभागिता प्रदान करेगी।इस पर पंडित बलराम तिवारी को मंदिर के महंत जी द्वारा कार्यक्रम प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदान की गई एवं सूचना दाता का कर्तव्य निर्वहन करते हुए मंदिर के विकास कार्य व उपलब्धियों को आगे बढाने हेतु प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति जीपीएम जिले में एक नई पहचान बनायेगी समिति के समस्त पदाधिकारी समर्पण भाव से जनहित के मुद्दों को लेकर कार्य करेंगे।जनसेवा में 8 सालों से सक्रिय छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति को केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट से नवाजा है।प्रतिबद्धता का प्रमाण पत्र मिलने पर राज्य स्तर पर व्यापक खुशी हो रही है।केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली द्वारा इस समिति को सर्वश्रेष्ठ समाज सेवी संगठन घोषित किया है यह कमेटी की उपलब्धि है।पाण्डेय ने कहा कि यह कमेटी भ्रष्टाचार निवारण एवं जवाबदेही निर्धारित करने की मंशा से कार्य करने,समिति द्वारा सहभागिता निभाने जनजागृति लाने,आम जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं अधिकारों का हनन रोकने हेतु समुचित पहल करने का कार्य करेगी।इसके साथ ही सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग व संरक्षण प्रदान करेगी।शोषित पीड़ित उपेक्षित लोगों के दुःख में साथ देकर न्यायिक निराकरण कराने में समिति हरसम्भव प्रयास करेगी तथा स्थानीय स्तर पर खेल कूद को बढ़ावा देने विशेष पहल की जायेगी,शैक्षणिक संस्थानों व स्कूलों में कर्मचारियों व शैक्षणिक गतिविधियों में ध्यान रखकर शिक्षा का स्तर सुधारने एवं शिक्षकीय गरिमा आधारित मानवमूल्यों को स्थापित करने हेतु समिति सतत रूप से प्रयास करेगी।
आज के बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय,उपाध्यक्ष विजय सिंह बघेल, प्रवक्ता इन्द्रपाल तिवारी,संयुक्त सचिव सीताराम कैवर्त,कोषाध्यक्ष गया प्रसाद तिवारी, सतीश शर्मा, पंडित गुरुचरण दासजी महाराज ,पंडित बलराम तिवारी, शुभम गुप्ता आदि उपस्थित थे।