जशपुर सन्ना:-जशपुर जिले का सन्ना मुख्यालय ऐसा मुख्यालय है जो प्रत्येक वर्ष लगने वाले मेले के दौरान विवाद की स्थिति पैदा ना हुआ हो यह स्थिति इस बार भी जतरा मेला लगाने को लेकर ग्राम पंचायत में जमकर हंगामा हो गया यहां तक की ठेकेदार के द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव के साथ अभद्रता भी की गई साथ ही सबके सामने सचिव का मोबाइल भी हाथ से छीन लिया गया जिससे पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी है और आज प्रशासन को कार्रवाई हेतु ज्ञापन भी सौंपा जा सकता है ।
जतरा मेला लगाने के लिए जगह को लेकर जिले के ग्राम पंचायत सन्ना में जमकर हंगामा हुआ है। हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । हँगामा इतना बढ़ गया है कि मामला पुलिस थाना ,जनपद के अधिकारी और पंचायत सचिव संघ तक जा पहुँचा है ।
सन्ना पंचायत के सचिव राजेन्द्र यादव ने बताया कि सन्ना में जतरा मेला लगना है , जतरा मेला लगाने इस बार पंचायत के द्वारा शासकीय जमीन का चयन किया और मेला ठेकेदार को पंचायत द्वारा निर्धारित भूमि पर मेला लगाने को कहा गया लेकिन पंचायत के प्रस्ताव और निर्देश को दरकिनार करते हुए मेला ठेकेदार पंचायत भवन के बाजू विवादित भूमि पर मेला लगाना चाहता है । व्यापारियों ने ठेकेदार के द्वारा निर्धारित जमीन पर सामान गिराना शुरू कर दिया , पंचायत को जब इस बात की जानकारी हुई तो पंचायत ने ठेकेदार द्वारा निर्धारित जमीन पर बैनर लगाकर व्यापारियों को पंचायत द्वारा निर्धारित भूमि पर सामान गिराने की अपील की , इस पर मेला ठेकेदार रिशु केशरी सीधे पंचायत आ गया और हंगामा करने लगा।