थाना चांपा क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 12 जुवाड़ीयानो को पकड़ने में मिली सफलता थाना चांपा पुलिस/सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती तास, नगदी रकम 56,300/रूपये, 01 कार, 01 मोटर सायकल,01 स्कूटी एवं 11 नग मोबाइल को किया बरामद
कार्यवाही कर 12 जुवाड़ीयानो को जुआ खेलते हुए पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा (2) के तहत कार्यवाही किया गया।