जीपीएम/ओंकार सिंह :- जीपीएम जिले के लालपुर धान खरीदी केंद्र पर किसानों का सम्मान किया गया गमछा और श्रीफल भेंट करके , बताया गया कि यह किसान सम्मान कार्यक्रम , छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को सम्मान करते हुए मनाया गया है,
लालपुर लैपंस प्रंबधक निरंजन राठौर ने बताया कि हमारे लालपुर धान खरीदी केंद्र पर 64 किसानों को गमछा और श्रीफल भेंट करके उनका सम्मान किया गया है किसान सम्मान छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया है