हर हाथ को काम, हर पेट को भोजन और हर सिर को छत-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की इस सोच को ज़मीन पर उतारते हुए देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस योजना को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी और अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही 18 लाख से अधिक आवासों की स्वीकृति देकर इसे प्रदेश में गति दी।
कोरिया जिले की ग्राम सलगंवा कला निवासी श्रीमती सोनिया अब इस योजना के तहत पक्का मकान पाने वालों में शामिल हो चुकी हैं। बारिश, धूप और असुरक्षा के बीच सालों तक कच्चे मकान में जीवन बिताने वाली सोनिया के परिवार का सपना अब साकार हो गया है। अपने नए मकान में खुशी जाहिर करते हुए सोनिया कहती हैं, “पहले लगता था कि पक्का मकान अमीरों का ही हक है। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश सरकार ने हमारी स्थिति को समझा और हमें यह सुविधा दी। अब हमें न सांप-बिच्छू का डर है, न दीवार गिरने की चिंता। यह आवास हमारे लिए सुरक्षा और सम्मान दोनों लेकर आया है। उन्होंने पीएम आवास मिलने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त की है।
बारिश की बूंदों और गरजते बादलों के बीच अब सोनिया और उनका परिवार अपने मजबूत और सुरक्षित मकान में सुकून की जिंदगी बिता रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना न केवल आशियाने का सपना पूरा कर रही है, बल्कि गरीबों के जीवन में स्थायित्व और सम्मान भी जोड़ रही है।