जशपुरनगर:- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली तौर पर बगीचा और तमनार में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) की नवीन शाखा का शुभारंभ एवं जशपुर जिला मुख्यालय में नवीन शाखा भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने बसना के गढ़फुलझर तथा महासमुंद के सिरपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा का भी शुभारंभ किया। प्रतीकात्मक तौर पर बागीचा में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने अपेक्स बैंक के नवीन शाखा का शुभारंभ एवं जशपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने बैंक के नवीन शाखा भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने न्यू सर्किट हाउस में सहकारिता विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 334 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित किया। उन्होंने अनाज के भंडार लोगों के लिए खोल दिए, परोपकार की यही भावना हम सभी के भीतर होनी चाहिए। श्री साय ने अमूल का उदाहरण देते हुए युवाओं को सहकारिता का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपने प्रवास के दौरान सहकारिता को लेकर अमूल्य सुझाव दिये, जिसे हम कार्यान्वित कर रहे हैं। श्री साय ने कहा कि सहकारिता का संबंध किसानों से है और हमें साथ मिलकर उनके जीवन में समृद्धि लानी है। उन्होंने सहकारी और अपेक्स बैंक की नई शाखाएं खुलने पर क्षेत्र के किसानों को अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सहकारिता की भी बड़ी भूमिका होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बैंक की नई शाखाएं खुलने से किसानों को बड़ी सहूलियत मिलेगी और हम इस दिशा में आगे भी काम करेंगे। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले एक साल के भीतर 19 विभागों में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, आप सभी अपनी सेवा भी इसी ईमानदारी के साथ करें और आम आदमी के जीवन को खुशहाल बनाने समर्पित होकर कार्य करें।
इस अवसर पर जशपुर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजकपूर भगत, पार्षदगण, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसडीएम श्री ओंकार यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के, अपेक्स बैंक के ब्रांच मैनेजर रामकुमार यादव और बगीचा में जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह, रीना बारला, बगीचा एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन, सहित अधिकारी कर्मचारी और लोग मौजूद रहे।