जांजगीर:- उरगा थाना क्षेत्र ग्राम सुपातराई आश्रित मोहल्ला तिहलापताई में एक प्रेमी जोड़े ने एक ही फांसी के फंदे पर झुलकर खुदकुशी कर लिया है वही दोनों व्यक्ति का शिनाख्त नहीं हुआ है जहाँ ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है उरगा पुलिस को सूचना दे दी गई हैं, मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है