दंतेवाड़ा:+राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, ’’नालसा’’ नई दिल्ली एवं बिलासपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 दिसंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा के अलावा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुकमा, बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के साथ-साथ तीनों राजस्व जिला दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के न्यायालयों में एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश विजय कुमार होता ने समस्त पीठासीन अधिकारियों, न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों को अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने हेतु प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दी गई। साथ ही उनके द्वारा नेशनल लोक अदालत में गठित समस्त खंडपीठों का निरीक्षण किया गया एवं राजीनामा के आधार पर निराकृत हुए प्रकरणों में. पक्षकारों को पौधा देकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया गया। ज्ञात हो कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार होता के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के लिए कुल 11 खंडपीठ का गठन किया गया था। उक्त नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम न्यायालयीन कर्मचारी पैरालीगल वालंटियर जिला प्रशासन जिला पंचायत नगर पालिका, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल. विभाग एवं समस्त बैंकों का भरपूर सहयोग रहा है। नेशनल लोक अदालत में उपस्थित पक्षकारों को विधिक रूप से जागरूक करने के लिए ’’नालसा एवं सालसा’’ द्वारा विभिन्न कानूनी विषयों पर निर्मित लघु फिल्मों का प्रसारण न्यायालय भवन में लगे हुए टी.वी. स्क्रीन पर किया गया।