सीतापुर विधायक श्री टोप्पो और छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल होकर छात्र छात्राओं को दी शुभकामनाएं
अम्बिकापुर 16 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर सोमवार को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर में जनादेश परब एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीतापुर विधायक श्री राम कुमार टोप्पो एवं छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल सीतापुर विधायक श्री टोप्पो ने कॉलेज के छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार को एक साल पूरा हुआ है। मुख्यमंत्री श्री साय के मार्गदर्शन में सरकार बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सूत्र पर काम कर रही है। इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज किए जाने की बहुप्रतीक्षित मांग को मुख्यमंत्री पूरा किया है। जिससे अब कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को शासन की योजना का लाभ मिलेगा।
वहीं छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संभाग का एकलौता इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर है जहां पूरे संभाग से बच्चे अपना भविष्य संवारने आते हैं। मुख्यमंत्री श्री साय के सुशासन में छात्रों के सहयोग और जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास के बदौलत हमारी मांग पूरी हुई है। इसके लिए उन्होंने सभी युवाओं की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति