नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ दिल्ली ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने एक घंटे के भीतर उस्लापुर स्टेशन से गिरफ्तार कर नाबालिग को मुक्त कराने में सफलता पाई है। आररोपी ने
• आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर ले जा रहा था दिल्ली
■ बिलासपुर के उस्लापुर स्टेशन में पकड़ा गया
अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई, कि वह सक्ती जिले का निवासी है। वर्तमान में जशपुर स्थित एक ईट के भट्ठे में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मजदूरी करता है। 15 दिसंबर को मजदूरी कर रात्रि में खाना खाकर
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
घर में सोए थे, रात लगभग 1 बजे मेरी छोटी बेटी उठी और देखी कि उसकी बड़ी बहन बिस्तर में नहीं है। उसके द्वारा प्रार्थी को बताने पर प्रार्थी, उसकी पत्नी, न ईंट भट्ठा में काम करने वाले अन्य मजदूरों के साथ खोजबीन किए। कहीं पता नहीं चलने पर प्रार्थी को संदेह हुआ कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति
के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137(2), 87 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान साइबर सेल की सहायता से नाबालिग पीड़िता का मोबाइल लोकेशन बिलासपुर के उसलापुर में पाए जाने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर प्रभारी सिटी कोतवाली रविशंकर तिवारी ने तत्परता पूर्वक एक टीम बिलासपुर के उसलापुर रवाना किया। साथ ही
हरिभूमि न्यूज जशपुरनगर
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस पार्टी को देखकर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल दिया गया है।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूर्व में अपने आ साथ मिलकर जिले में लगभग आधा दज चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं, चोरी किए स्टेप • आधा दर्जन चोरी को राह चलते वाहन चालकों क की घटनाओं को पैसों की तंगी बताकर कम कीमा दिया था अंजाम पर बेच देते थे। आरोपियों
कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्वीप कार, जैक, गैस कटर, चक्का पाना एवं चोरी किया टाया मय स्टेपनी जब्त किया गया है। आरोपियों के विरू थाना कांसाबेल में धारा 106(1) बीएनएसएस के तह कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपिय की पतासाजी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम
रेलवे पुलिस बिलासपुर से भी लगातार संपर्क किया जाता रहा। उसलापुर, बिलासपुर पहुंच जशपुर पुलिस द्वारा चलती ट्रेन से नाबालिक अपहृता को आरोपी रूप र खूंटे पिता हेतु र हेतु राम खूंटे उम्र कुमार 24 वर्ष के कब्जे से बरामद कर वापस जशपुर लाया गया।.
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी रूपनारायण पिता हेतु राम खूंटे उम्र 24 वर्ष निवासी देवरमाल देवरी जिला सक्ती के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137(2), 87 पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त विवेचना कार्यवाही व नाबालिक अपहता की बरामदगी एवम आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसपी अजाक, क्राइम भावेश समरथ, निरीक्षक रवि शंकर तिवारी प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सहायक उप निरीक्षक दिलबंधन भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मो. कमरूद्दीन हुसैन पिता समरूद्दीन हुसैन उम्र 28 साल व मो.करीम हुसैन पिता किताबुल हुसैन उम्र 26 साल दोनों निवासी ग्राम कांटाबहाल चेकों बनडेगा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (ओड़ीसा) के हैं। एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं के रोकथाम एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु संबंधित अनुविभाग के एसडीओपी के पर्यवेक्षण में पूरे जिले में प्रभावी गश्त, पेट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही है। 13-14 दिसंबर की दरम्यानि रात्रि में थाना कांसाबेल से सउनि नीता कुरें अपनी टीम के साथ रात्रि चेक गश्त ड्यूटी पर थी। इसी दौरान टांगरगांव रोड पर एक संदेही स्वीफ्ट वाहन क्रमांक ओआर 14 आर 7305 आता दिखा जिसके चालक को सामान्य पूछताछ एवं तस्दीक हेतु रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके चालक ने अपने वाहन को रोकने की बजाय तेज गति से वाहन को दूसरे ओर भगाने लगा। इस पर तत्काल