C G Road Accident News : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर आई है. बता दें, शनिवार दोपहर को एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक में 45 लोग सवार थे.
इसमें अधिकांश यात्री घायल हुए है. घायलों की संख्या 40 बताई जा रही है. ट्रक में सवार ग्रामीण स्थानीय बाजार गए हुए थे ।
CRPF कैंप से तुरंत सहायता दी गई
बता दें घटना के बाद पास ही के CRPF कैंप से तुरंत सहायता प्रदान की गई. घायलों का इलाज जारी है. घटना स्थल पर लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. बता दें ये बड़ा सड़क हादसा चांदामेटा और कोलेंग गांव के बीच हुआ है.