नन्दकिशोर दास
बेगूसराय ब्यूरो। एक तरफ जहां कडाके की शीतलहर में लोग घरों में दुबके रहते हैं तो दूसरी तरफ जनसरोकार और जनसेवा का संकल्प लिए सदर बेगूसराय विधानसभा की पूर्व विधायक अमिता भूषण अनवरत अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मिल रही हैं। उनकी समस्याएं सुन रही हैं और हरसम्भव निराकरण का प्रयास कर रही है। पूर्व विधायक के लगातार अपने क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में सहभागिता को देखकर क्षेत्र के लोगों में उनकी राजनैतिक और सामाजिक कार्यशैली को लेकर काफी चर्चा है। अपने इस भ्रमण कार्यक्रम क्रम में अमिता भूषण ने रजौरा और जिनेदपुर पंचायत का दौरा किया। जहां लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनी। इस दौरान श्रीमती भूषण कई उन पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की, जिनकी विभिन्न कारणों से असामयिक और दुःखद निधन हो गया था। अमिता भूषण ने दोनों पंचायत के स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन की गतिविधियों का भी जायजा लिया और सांगठनिक मजबूती क़े लिए किये जा रहे प्रयासों पर विमर्श किया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, सरोज राय, चुनचुन राय, रामानंद सिंह, विजय राय, श्रीकांत राय, रामबिलास महतो, सुरेन्द्र महतो, अशोक मिश्र, टुनटुन ताँती, झरीलाल तांती, जय प्रकाश गुप्ता, प्रो. राजनंदन राय, सुरेश महतो, उदगार महतो, प्रमोद महतो, भासो राय, रामप्रीत राय आदि मौजूद थे