संवाददाता सागर बत्रा
तिल्दा-नेवरा :- बलौदाबाजार विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए दिए पांच लाख रूपये अब शहर की गलिया स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी सभी वार्डो में लगाए जायेंगे एल इ डी स्ट्रीट लाइट नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के उपाध्यछ विकास सुखवानी ने विधायक आभार प्रकट किया बलौदाबाजार विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा की बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं शहरी और ग्रामीण इलाकों के संतुलित विकास पर ध्यान दिया जा रहा है विकास के कामों में नहीं आयेगी धन की कमी नगर पालिका परिषद ने पूरे शहर की स्ट्रीट लाइटों को बदल दिया पुरानी बल्ब वाली लाइट के बदले एलईडी लाइट लगाई गई लेकिन कुछ वर्ष के दौरान कुछ लाइटें खराब हो गई हैं जबकि कुछ प्वाइंट ऐसे हैं जहां स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाई नये प्वाइंट पर लाइट नहीं लगाया गया था इसलिए शहर में कई जगहों शिकायतें आ रही थी अब नगर पालिका परिषद ने शहर में सर्वे करवा पता करवाया कि आखिर कहां-कहां स्ट्रीट लाइट के नये प्वाइंट बनाने की जरूरत है और इन्हें बदलने के लिए जल्द ही काम शुरू किया गया है इसके लिए बलौदाबाजार विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने शहर भर में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए दिए पांच लाख रूपये दिया है नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने बताया बरसात के कारण जो लाइट खराब हो गई थी उन्हें उन्हें बदल कर नया लाइट लगा दिया गया है सुखवानी ने बताया शहर में अब कहीं भी अंधेरा नहीं रहेगा शहर के हर गली वह चौक में स्टेट लाइट लग जाएगी ।