संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
तिल्दा :- राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति आज तिल्दा विकासखंड के ग्राम चांपा राज्य शासन द्वारा व पशु चिकित्सा विभाग द्वारा चलाये जा रहे पशुओं का टीकाकरण अभियान के तहत शिविर का निरिक्षण किया और गोठान का भी निरिक्षण किया व किसानों से अपील की है इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में अपने पशुओ को टीकाकरण करवा कर अपने पशुधन को बरसात के मौसम में बीमारी से बचाए, इस शिविर के पशु चिकित्सक आर एस वर्मा, लीना चंद्राकर ए वी एफ ओ, मनीषा साहू ए वी एफ ओ, अशोक वर्मा पशु परिचारक, राजनारायण पशु परिचारक,देवेन्द्र साहू पशु परिचारक सहित बड़ी संख्या में किसान व् पशु मालिक उपस्थित थे, साथ ही उन्होंने किसानो से कहा की रोका छेका अभियान को भी चालू करने को कहा जिससे फसल की क्षति को रोका जा सके तथा किसानो को कहा की अपने पशुओ को गोठान में ही रखे और खुला न छोड़े