जशपुर नगर:- जशपुर विधायक विनय भगत ने कुदमुरा में 2 बच्चों की असामयिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।उन्होंने ईश्वर से पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि स्वीकृत की है।उन्होंने जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलने की बात कही है और परिवार के सदस्यों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को कुदमुरा में एक ही परिवार के दो सगे भाई बहनों की उल्टी दस्त से मौत हो गई थी।वहीं परिवार के अन्य पाँच सदस्य भी अस्पताल में भर्ती हैं।ऐसी परिस्थिति में अब तक शासन की ओर से पीड़ित परिवार को कोई सहायता नहीं मिली है।जशपुर विधायक विनय भगत ने पीड़ित परिवार को 25 हजार की तात्कालिक सहायता राशि स्वीकृत कर परिवार को संबल प्रदान किया है।उन्होंने हर विपरीत परिस्थिति में परिवार के साथ खड़े होने की बात कही है।उन्होंने पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।