जशपुर बगीचा: – जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक प्राथमिक शाला स्कूल में कीड़ा लगा हुआ चना बच्चों को छोला बना कर खिलाया जा रहा है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार जसपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत पूरा मामला ग्राम पंचायत छिछली (र) का है यहां प्राथमिक शाला छिछली में करीब 80 से 100 के बीच बच्चे अध्ययनरत हैं उस स्कूल में चमेली समूह के द्वारा खाद्यान्न पदार्थ सप्लाई किया जाता है आज ग्रामीणों ने देखा कि स्कूल के बच्चों को कीड़ा लगा हुआ चना भोजन के तौर पर परोसा जा रहा है । अब आप सोच सकते हैं कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना कुपोषण दूर करने की योजना पर कैसे अमल किया जाएगा इस प्रकार से जसपुर अपने भ्रष्टाचार की तवे पर घिर चुका है अब यहां से निकलना जसपुर को असंभव है यहां यहां नीचे से लेकर ऊपर तक सभी भ्रष्ट बैठे हुए हैं जो बच्चों के भविष्य को भी नहीं बकस रहे उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।
वहीं इस मामले में जसपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मैं विकास खंड शिक्षा अधिकारी बगीचा को भेजा हूं इस पर जांच के बाद तत्काल कार्रवाई होगी ।