जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां करैत सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई है मौत का कारण हम झाड़-फूंक कह सकते हैं क्योंकि गांव में अक्सर लोग झाड़-फूंक के चक्कर में कितने लोगों को मौत के घाट उतार दे रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रसित राम (11) वर्ष पिता रूपन राम जाती नगेसिया ग्राम पंचायत हरराडीपा के खजरी कोना अपने घर में मंगलवार रात खाना खाकर जमीन में सो गया था उसी दौरान लगभग रात के 10:00 बजे उसे जहरीले करैत सांप ने डस लिया जिसके बाद लोगों ने रात भर सुबह होने का इंतजार किया बुधवार की सुबह उसे ढोंगी बेड के हवाले कर दिया रोगियों का दावा था कि हम इसे बचा लेंगे लेकिन उनके हाथ से भी जिंदगी की रस्सी फिसल गई और 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि गांव के ही एक वैध और एक खैरा पाठ का बैध के द्वारा यह झाड़-फूंक कराया जा रहा था लेकिन बुधवार देर रात्रि उसकी जिंदगी नहीं बचा पाए यह भी बताया जा रहा है कि मृतक बालक के परिजनों ने घटना की सूचना ना ही अस्पताल में दी ना ही गांव के किसी वरिष्ठ जानकार व्यक्ति को वे लोग झाड़-फूंक के चक्कर में 11 वर्षीय बालक की मौत के घाट उतार दिए । रोज झाड़-फूंक ढोंगी बाबा के चक्कर में सर्पदंश से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन यह रूढ़िवादी प्रथा कब खत्म होगी ? फिलहाल शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है