जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना पशु अस्पताल की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं और अधिकारियों तक ये बात भी पहुंचती है लेकिन कार्यवाही कभी नहीं जिससे डाक्टरों का मनोबल और भी बढ़ गया है डॉक्टर मनमाने तरीके से काम करने लगे हैं ।
यहां से वीडियो देखें
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार सन्ना पशु अस्पताल में 1 डॉक्टर की नियुक्त है पंकज साय, परिचारक मरियम मिंज,
ग्रामीणों का आरोप है कि पंकज साय अस्पताल से नदारद रहते हैं गाय भैंस बकरी या किसी भी मवेशी की अगर बीमार है तो डॉक्टर का पता लगाते लगाते उसकी जान निकल जाती है ।
सन्ना पशु अस्पताल में गाय भैंस को क्रॉस करने का सुविधा भी उपलब्ध नहीं है मवेशियों की तिथि जैसे पहुंचती है सुविधा के अभाव में पशु पालकों को फिर से 20 से 25 दिन इंतजार करना पड़ता है ।
सन्ना पशु अस्पताल में अक्सर आपको ताला बन्द मिलेगा कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हम जब भी यहां दवाई लेने या किसी समस्या को लेकर आते हैं या तो डॉक्टर नहीं या ताला बन्द अब ग्रामीण इस पशु अस्पताल से परेशान हो चुके हैं अब आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है ।
वहीं मामले में जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पंकज साय का नियुक्ति वहीं है और प्रतिदिन उसे वहीं रहना है फिर भी मै शिकायत के आधार पर बात करता हूं ।
लेकिन अधिकारी महोदय क्या बात करेंगे सीधे जांच कर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ।
अब देखना होगा कि सम्बन्धित विभाग की ओर से मामले में क्या कार्यवाही होती है , ग्रामीणों को इंतजार