कोरबा 19 सितम्बर 2022/जिले मंे संचालित तीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा सातवीं, आठवीं एवं नवमीं के रिक्त सीटों में भर्ती के लिए प्रवेश चयन परीक्षा 18 सितम्बर को आयोजित किया गया था। परीक्षा उपरांत परीक्षा परिणाम एवं चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गयी है। चयनित विद्यार्थियों के विद्यालय आबंटन के लिए काउसिलिंग 20 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। काउसिलिंग सुबह 10 बजे से कार्यालय परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास कोरबा में होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि परीक्षा परिणाम एवं चयनित विद्यार्थियों की सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन में किया जा सकता है।