जशपुर नगर:- आज़ादी के 75 वे वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में एक साथ इस पुस्तक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जशपुर में इस यात्रा का आयोजन राज्य के विभिनन स्थानो से होता हुआ यह यात्रा 28 सितम्बर को जशपुर में पहुंचेगी जंहा एक रैली ISECT सेंटर से निकलकर स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम विद्यालय के सभागार में अतिथियों का उद्बोधन एवम इस आयोजन के भागीदार जिले के चिन्हित स्कूल एवम संस्थाओं में पुस्तक यात्रा को लेकर अलग अलग विधा में हिस्सेदारी निभा रहे बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस यात्रा के जिला स्तर की आयोजन समिति में शामिल ISECT के संचालक नवनीत शर्मा एवम वनमाली सृजन केंद्र जशपुर के अध्यक्ष डॉ मिथलेश पाठक एवम सह संयोजक राजेन्द्र प्रेमी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवम जन जन तक पुस्तक के प्रति उनमे जागृति लाना है। विश्व रंग 2022 के आयोजन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कुलाधिपति सन्तोष चौबे ने कहा है, कि इस बार विश्व रंग भारत सहित 30 विभिन्न देशों में एक साथ आयोजित होगा। भारत में 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल), रवीन्द्र भवन, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।
इसके पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित ‘विश्व रंग पुस्तक यात्रा’ का शुभारंभ 22 सितंबर 2022 को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड के 11 स्थानों से एक साथ भव्य समारोह पूर्वक होगा। 22 से 30 सितंबर तक जन–जन में पुस्तक संस्कृति की अलख जगाने के लिए “विश्व रंग पुस्तक यात्रा देश के लगभग 100 जिलों, 200 विकास खंडों, 500 ग्राम पंचायतों से गुजरते हुए लगभग 15 हजार कि.मी. की यात्रा तय करेंगी।
विश्व रंग पुस्तक यात्राओं का आयोजन रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल (मध्यप्रदेश), डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़), खंडवा (मध्यप्रदेश), वैशाली (बिहार), आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग (झारखंड) सहित देश के समस्त आईसेक्ट केन्द्र, समस्त वनमाली सृजन पीठ, वनमाली सृजन केन्द्रों, टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केन्द्र तथा सहयोगी संस्थाओं द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर विश्व रंग की सभी प्रमुख सहयोगी संस्थाओं के अंतर्गत आईसेक्ट इंस्टीच्यूट,सीवीरमन विश्वविद्यालय,रविन्द्र नाथ टैगौर विश्विद्यालय,वनमाली सृजन पीठ सहित सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित पुस्तक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तक संस्कृति से जोड़ते हुए उनमे पठन पाठन की प्रक्रिया के प्रति अभिरुचि जागृत करना है।इस यात्रा को 21 सितम्बर *आज दोपहर 1 बजे रायपुर में महामहिम *राज्यपाल अनसुइया उइके के द्वारा* फ्लैग ऑफ कर शुभारम्भ किया है।यह पुस्तक यात्रा बिलासपुर,मनेन्द्रगढ़,बैकुंठपुर, अम्बिकापुर होते हुए 28 सितम्बर को जशपुर में पहुंचेगी*साथ ही साहित्य को गांव कस्बों में जन जन तक पहुंचने के उद्देश्य से आयोजित पुस्तक यात्रा 28 सितम्बर को जशपुर पहुंचेगी। इसको लेकर जशपुरनगर में आयोजक संस्थाएं आईसेक्ट एवम वनमाली सृजन केंद्र के द्वारा तैयारी कराई जा रही है।