कांकेर जिले के तारसगांव में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक वन्य प्राणी भालू ने चौथी क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग बालक रौनक पोयाम पर हमला कर उसकी चेहरे पर बड़ा हिस्सा और आंख नोच लिया। इससे घायल बालक की आंख पूरी तरह बाहर निकल गया है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने बच्चे को तत्काल अस्पताल ले गए, जहां बालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।और जांच में जुटी हुई हैं।
संवाददाता भुनेश्वर निराला