रायगढ़। परिवार के बाजार जाने के बाद एक अधेड़ ग्रामीण ने घर में फांसी लगा ली। वहीं, जमीन में रेंगती मौत ने फिर, एक बेगुनाह महिला की जिन्दगी छीन ली। पहली घटना शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि ग्राम उच्चभिट्ठी में रहने वाला दिलेश्वर अघरिया पिता सुनाऊ राम (47 वर्ष) शराब पीने का शौकीन था। बुधवार दोपहर अघरिया परिवार बाजार गया तो दिलेश्वर ने घर के म्यार में रस्सी का फंदा कसा और उसमें झूल गया। शाम को परिजन जब वापस घर पहुंचे तो दिलेश्वर की लाश को संदिग्ध परिस्थितियों में लटकते पाया। ग्रामीण ने किन कारणों से खुदकुशी की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
इसी तरह दूसरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। ग्राम करवाजोर निवासी रुगी बाई बिलुग (48 साल) ने लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जाता है महिला को जहरीले सांप ने डस लिया था। परिजनों ने सर्पदंश की शिकार रुगी बाई को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन मौत उसे अपने साथ ले गई। फिलहाल, दोनों घटनाओं की सूचना पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
संवाददाता भुनेश्वर निराला