जशपुर बगीचा:- बगीचा ब्लॉक के महादेवडांड कस्बे के पास ऑटो पलटने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. ऑटो मे 09 महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सवार थीं. 08 महिलाओं मामूली चोट लगी है. सभी महिलाएं बगीचा मे आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के बाद ऑटो से घर लौट रही थीं.हादसा महादेवडांड सामुदायिक केंद्र के करीब हुआ, जिससे सभी को तुरंत ही चिकित्सा उपलब्ध हो गई. गंभीर रूप से घायल बासेन कस्बे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मेलानी कुजूर को एम्बुलेंस से अंबिकापुर चिकत्सालय रिफर किया गया है.स्थानीय निवासियों के अनुसार सडक पर मवेशी आपस में लड़ रहे थे. तभी यह ऑटो वहाँ पहुंची और अनियंत्रित होकर पलट गई ।