संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर छत्तीसगढ़ नवरात्रि और अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपल्क्ष में 4अक्टूबर 2022 को लायंस वृद्धाश्रम श्याम नगर के आश्रम में रहने वाले वृद्ध के साथ मिलकर “सत्संग माता पिता के संग “कार्यक्रम आयोजित किया संस्था की अध्यक्षा प्रीति दास मिश्रा ने बताया की सर्वप्रथम माता पिता को तिलक लगाकर पूजा आरती कर शाल, दैनिक जरूरत का समान भेट स्वरूण दे आशीर्वाद ग्रहण किया सत्संग में बजाने वाले वाद्य यंत्रों की पूजा कर माता का भजन,जवारा गंगा मां नहाए,जब भक्त नहीं कोई भगवान कहा होगा जल भरन जानकी आई हो नेवाता देवत हे ना,भवानी पट खोले मालिन आई रे आदि भजन सुन सभी के चेहरों पर प्रसन्नता दिखा रही थी और भजन में सभी ताल से ताल मिलाकर तालियां बजा रहे थे सत्संग के उपरांत जब हमने उनसे बाते की तो उनका कहना स्वयं अकेला होना जीवन का कटु सत्य है और आज भी हमारा जीवन आत्मविश्वास से पूर्ण है उपयुक्त कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्रीति दास मिश्रा संगीता शाउके,अर्चना तिवारी अलका प्रसाद, मां दंतेश्वरी महिला सत्संग की नेहा तिवारी, ललीता साहू,साधना शुक्ला ललीता ज्योति साहू माधवी धोक राजकुमारी यादव अलका भारद्वाज उतरा काकडे आश्रम के कर्मचारी और माता पिता आदि ने इस सत्संग का आनंद उठाया