छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधि विभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने बताया कि आज दिनांक 8 अक्टूबर को कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवा देवांगन के द्वारा सरगुजा संभाग अंतर्गत अंबिकापुर सूरजपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ जसपुर बलरामपुर जिले की बैठक ली गई। उक्त बैठक में जिलावार संगठनात्मक समीक्षा की गई, डॉक्टर देवा देवांगन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी संगठन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करें एवं आम जनता को विधिक सहायता पहुंचाने के लिए विधिक सहायता शिविर आयोजित करें और माह में कम से कम एक बार जिला स्तर पर बैठक जरूर करें उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद सरगुजा संभाग का दौरा किया जाएगा।
बैठक को महामंत्री एवं सरगुजा संभाग प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता सहित प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव राजेंद्र तिवारी ,संयुक्त सचिव सुनील सिंह, सरगुजा जिला अध्यक्ष देवकांत त्रिवेदी, मनेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष राम नरेश पटेल, कोरिया जिला अध्यक्ष ध्रुव कश्यप, सूरजपुर जिला अध्यक्ष जितेंद्र दुबे, गैबी नाथ साहू, बलरामपुर जिला अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता एवं जशपुर जिला अध्यक्ष ताहिर अली ने संबोधित किया।