रायगढ़। छत्तीसगड़ी ओलंपिक के दौरान घरघोड़ा के भालू मार क्षेत्र में चल रहे कबड्डी खेल के दौरान खिलाड़ी ठंडा राम मालाकार का जीवन बद इंतजाम अव्यवस्था की भेट चढ़ गया l जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल खेलो के जरिये अपनी राजनैतिक स्वार्थ पूर्ति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कब्बड़ी छग का परंपरा गत खेल है और खेल के दौरान मृत्यु संभव नही है।खेल के मैदान को अनुपयोगी बताते हुए कहा ऊबड़ खाबड़ मैदान अदरूनी चोट लगने का कारण बना। घायल खिलाड़ियों के लिए तात्कालिक इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं थी। आश्चर्य की बात तो यह है कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी मृतक ठंडा राम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा क्यों ले जाया गया। ठंडा राम मालाकार की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार मृतक को तत्काल पचास लाख मुआवजा सहित परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग पूरी करे।मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों का जीवन सुरक्षित करने का दायित्व सरकार का है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के लिए अच्छे खेल के मैदान बनाए जाए एक अनुभवी चिकिसत्क सहित एंबुलेंस की व्यवस्था भी जाए ताकि घायल होने पर खिलाड़ियों का जीवन बचाया जा सके। यदि इस मैदान में इलाज की समुचित व्यवस्था होती तो मौत को टाला जा सकता था।गंभीर रूप से घायल ठंडा राम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा ले जाने में विलंब होने की जानकारी सामने आई वहां से वहां से डॉक्टरों ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया लेकिन रास्ते में जर्जर सड़क को आज से घायल ठंडाराम की असमय मौत हो गई। होनहार खिलाड़ी की इलाज के अभाव में मौत पर दुख जताते हुए युवा भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने जिला प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग भी की ताकि दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके एवं भविष्य में इस तरह की पुनरावृति को रोका जा सके। मृतक ठंडा राम मालाकार की मौत पर पचास लाख मुआवजा देने के साथ परिजनों को नौकरी देने की मांग भी उमेश अग्रवाल ने की है।