जिला मंडला मध्यप्रदेश से प्रशांत पटैल की रिपोर्ट :-
मंडला जिले के थाना मोहगांव अंतर्गत ग्राम उमरडीह और मोहगांव रैयत के बीच साहू टोला खीसी तिराहा में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी जिसमें 60 मजदूर घायल हुए। स्थानीय लोगों की सहायता से 100 नंबर डायल कर बुलाया गया और पुलिस दल तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव में इलाज के लिए पहुंचाया गया l वही गंभीर लोंगों को मंडला रैफर किया गया l
मोहगांव थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी ठाकुर ने सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव भेजा जहाँ घायलों का इलाज जारी है वही 15 घायलों को जिला चिकित्सालय मंडला रेफर किया गया है, जो कि खीसी,बांझडीह, सुअरझर आदि ग्रामों से मजदूर काम के लिए प्रतिदिन ए के एफ कृषि फार्म मलपहरी जा रहे थे l वही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी यह घटना 13 अक्टूबर दिन गुरूवार के सुबह लगभग 8:00 से 8:30 बजे की है। घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुँच कर पूरी घटना की जायजा लिया और सभी को अपनी-अपनी परिजनों को सूचना दे दी गई। वही सभी घायलों का इलाज शुरू की गई है। इस दौरान महिला थाना एस आई रामप्यारी धुर्वे, एस आई नरेश देशमुख ,कांस्टेबल भावप्रकाश धुर्वे, महिला कांस्टेबल सुचित्रा , दयावती सैनिक रघुनाथ मरावी एवं समस्त पुलिस टीम सहित ग्रामीणों जन पहुंचे।