सन्ना: जशपुर विधायक यूं तो गरीबों के मसीहा कहा जाते हैं इसका उन्होंने बार-बार साबित करके भी दिखाया है गरीब और असहाय लोगों की हमेशा दिल खोलकर मदद करने के लिए सबसे आगे आने वाले विधायक में से एक जशपुर के यशस्वी विधायक विनय भगत जो लगातार गरीबों के लिए दिन-रात संपूर्ण समर्पण के लिए जाने जाते हैं यूं ही नहीं कहते गरीबों के मसीहा हमर विनय भैया हमर विनय भैया यह ग्रामीणों का नारा रहता है जब वे क्षेत्र के दौरे में ग्रामीणों के बीच पहुंचते हैं जशपुर विधायक तो यूं नारा के साथ उनका स्वागत सत्कार किया जाता है।
बता देना तहसील अंतर्गत 10वीं की छात्रा अरुणा खलखो जो कैंसर से पीड़ित थी और उनकी परिवार की स्थिति ऐसे नहीं रही कि बच्चे को आगे तक पढ़ाया जाए जब विधायक विनय भगत उनके क्षेत्र के दौरे में थे तब उन्हें बच्चे की मां ने गुहार लगाई थी और विधायक विनय भगत ने उसको तत्काल निराकरण करते हुए 1 लाख 10 हजार रुपए दो किस्तों में चेक प्रदान की और कहा आगे भविष्य में भी जितना पढ़ना चाहे आपकी बेटी हमारी भी बेटी हुई हम इसके लिए सदैव मदद करने के लिए हाजिर रहेंगे पढ़ाई के क्षेत्र में मैं जितना मदद कर सकूं मेरे लिए कम है क्योंकि मैं खुद पढ़ाई की कीमत को समझता हूं इसलिए मैं हमेशा पढ़ाई के क्षेत्र में पैसों की कमी से पढ़ाई नहीं करने वाले बच्चों को आगे आकर मदद करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। बता दें अरुणा खलखो जो 10 वीं की स्टूडेंट्स है वो वो कैंसर पीड़ित थी जिसके वजह से उसका एक पैर को काटना पड़ा था और उसका परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है उसी क्रम में विधानसभा जशपुर से कांग्रेस विधायक विनय भगत ने बच्ची के लिए स्कूल आने जाने और पढ़ाई खर्च के लिए बड़ी मदद की है।