कांसाबेल । विकासखंड कांसाबेल के ग्राम दोकडा में विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का शुभारंभ वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह ठाकुर के कर कमलों एवम मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि के रूप वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह अध्यक्षता कमल भगत जनपद अध्यक्ष , विशिष्ठ अतिथि जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया ,जिला सचिव हंसराज अग्रवाल ,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, लघुवनोंपज संघ जिलाध्यक्ष मारशेल एक्का ,बीडीसी कांति देवी के सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिला सचिव हंसराज अग्रवाल ने आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा के दोहरे नीति को प्रकाश डालते हुए विगत दिनों हो रहे घटनाओं को अवगत कराया,वही कार्यक्रम को अध्यक्ष कमल भगत ने छत्तीसगढ़ सरकार जनहितकारी योजनाओं विस्तार से बताया ,लघुवनोपज संघ जिलाध्यक्ष मारशेल एक्का ,जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया ,सरपंच दोकड़ा मरियम तिर्की ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी के नवीन कार्यालय दोकड़ा में खुलने क्षेत्रवसियों को विद्युत सम्बंधी समस्याओं का निराकरण आसानी से होगा….छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र मुखिया भुपेश बघेल की दूरगामी सोच और विकास परक की कार्यकुशलता ही जो ये कार्य संभव हो सका है । छ.ग. की सरकार लगातार यह दोकडा क्षेत्र के लिये बड़ी उपलब्धि है जिसके लिये आप सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं । विद्युत विभाग के अधिक्षण यंत्री बताया कि इस ऑफिस के खुलने से 18 ग्राम पंचायत के 33 गाँव के 7000 उपभोक्ताओं को सीधे लाभ होगा, उसी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के बिजली बिल हाफ योजना को विस्तार से समझाया और इसके लिए लोगो जागरुकता लाने की बात कहीं ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पूनम गुप्ता ,ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय यादव ,ललित जैन ,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद गुप्ता, अधीश्वर साय ,नरेन्द्र प्रसाद ,जयनंदन सिंह, अंकित गोयल,दिनेश राय,साजिद खान , विद्युत विभाग अधीक्षण यंत्री राजेश लकड़ा,कार्यपालन यंत्री एन आर भगत विद्युत विभाग समस्त स्टाफ समेत जनप्रतिनिधिगण एव बडी संख्या नागरिकगणो की उपस्थिति रही ।