स्वतंत्र लेख ::जशपुर बगीचा:- जसपुर जिले में खाद्य विभाग की लगातार भ्रष्टाचारी की खबरें उजागर हो रही है ।
इसी बीच जसपुर जिले के बगीचा विकासखंड के खाद्य अधिकारी चंपाकली दिवाकर के ऊपर पीडीएस संचालकों के द्वारा अवैध पैसा वसूली का आरोप लगाया गया था । जिसे जिला प्रशासन कार्यवाही करते हुए बगीचा से हटाकर जिला मुख्यालय भेजा गया है । वहीं कांसाबेल खाद्य अधिकारी के ऊपर भी अवैध रूप से पैसा वसूली का आरोप लगाया गया था जिसका बातचीत ऑडियो काफी दिनों तक खूब वायरल हुआ उसके बावजूद खाद्य अधिकारी रेणु जांगड़े को कांसाबेल से हटाकर बगीचा खाद्य अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है । वही कुनकुरी खाद्य अधिकारी अनूप कुजुर को कांसाबेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
आपको बता दें कि पंचायतों में काम करने वाले पीडीएस विक्रेता कुछ दिन पूर्व सीधे बग़ीचा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर खाद्य निरीक्षक के खिलाफ पर 10-10 हजार रुपया मांगने का आरोप पत्र सौंपा गया था । आरोप में बग़ीचा ब्लॉक के 69 विक्रेताओं ने हस्ताक्षर भी किये थे
विक्रेताओं ने कहा था कि फ़ूड इंस्पेक्टर चम्पाकली दिवाकर कुछ ही दिनों पहले बग़ीचा में नियुक्त हुई है, और कभी सुबह 7-8 तो कभी रात 7 के बाद दुकान पहुंचती है, और दुकान बंद आदि की बात करते हुए प्रताड़ित करती है तथा मांग करती है। जिससे सभी विक्रेता परेशान है।
ऑडियो सुनने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/16yws60eV-0
हम आपको यह भी बता दें कि इससे पहले सम्बंधित निरीक्षक पहले कुनकुरी में थी, जब वहां भी इसी तरह की शिकायतें आने लगी तो उनको हटा कर बग़ीचा भेज दिया गया था।
जाहिर है बात बड़ा है तो बड़ी डिमांड हो जाती है। और पैसों के इस खेल गरीब के लिए दाने भी नही छोड़े जाते है। हालांकि कार्यवाही के तौर पर चम्पाकली दिवाकर को बगीचा से हटाकर जिला मुख्यालय भेजा गया है
दूसरा मामला जिले के कांसाबेल विकासखंड के खाद्य अधिकारी रेणु जांगड़े का है जिसका भी कुछ दिन पूर्व पैसों का अवैध वसूली का मामला सामने आया था जिसका ऑडियो भी कुछ दिन तक खूब वायरल हुआ उसके बावजूद रेणु जांगड़े को खाद्य अधिकारी के रूप में बगीचा पदस्थ किया गया है क्या इसे कार्रवाई समझा जाए या फिर से भ्रष्टाचारी के लिए आमंत्रित किया जा रहा है ?