जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा सभी वर्गों के लिए लाई गई आरक्षण बिल विधानसभा में पास हो गई है और सिर्फ एक कड़ी बची हुई है पास होने में वह है राज्यपाल का हस्ताक्षर जो कि आज एक महीना होने जा रहे हैं राज्यपाल के द्वारा ना तो कोई इस पर कार्यवाही की जा रही है ना ही हस्ताक्षर किया गया है जिसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस 3 अगस्त को जन अधिकार महारैली आयोजन कर रही है। उससे ठीक पहले छात्र संगठन एनएसयूआई पूरे प्रदेश भर में लाखों पोस्ट कार्ड के माध्यम से राज्यपाल को पोस्टकार्ड के माध्यम से यह निवेदन कर रहे हैं कि हमारी हक का हनन न करते हुए उस बिल पर हस्ताक्षर कर दें उसी क्रम में जशपुर में भी एनएसयूआई ने कॉलेजों में जाकर छात्र छात्राओं के साथ मिलकर हस्ताक्षर करने की अपील करते हुए सैकड़ों पोस्टकार्ड तैयार कर राजभवन भेज रहे हैं।
वहीं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निखिल रवानी ने कहा छत्तीसगढ की माननीय राज्यपाल महोदया अनुसुइया उइके द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के अधिकारों का हनन के उद्देश्य से आरक्षण विधेयक रोक कर रखा गया है जिसके लिए आम जनता तथा छात्रो में विद्रोह है इस कड़ी में NSUI के साथियो द्वारा शासकीय N.E.S. P.G महाविद्यालय जशपुर नगर में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के निर्देश पर जशपुर एनएसयूआई छात्रो तक पोस्टकार्ड पहुँचाया जा रहा है और उसे महामहिम राज्यपाल को भेजा जा रहा है। इस दौरान एनएसयूआई अध्यक्ष निखिल रवानी, जिला उपाध्यक्ष रमीज़ खान के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।