जशपुर:- अनाथ एवं बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ों का वितरण कर मानवता की सेवा का दिया परिचय -जीवन ज्योति स्कूल कोकियाखार में रहकर अनाथ बच्चे पढ़ाई करते हैं, स्कूल की शिक्षिका के द्वारा 15 बच्चों को स्वयं खाना बनाकर खिलाती है,और सभी बच्चे खुशी से रहकर पढ़ाई-लिखाई करते हैं, संस्था में अार्थिक कमजोरी है, फिर भी स्कूल संस्था अनाथ बच्चों को रखकर पुण्य का काम कर रही है!और बुजुर्ग विधवा,नेत्र हीन आदि लोगों को जरूरत की सामान और गर्म कपड़ों का वितरण करती है, इन परोपकारी कामों में कोतबा के नगर पंचायत उपाध्यक्ष समाजसेवी श्री सुमित शर्मा जी के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन छ. ग. महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमति नीरू सुमित शर्मा के द्वारा अपनी जन्म दिन के अवसर पर गरीब अनाथ बच्चो के साथ केक काटी और अपना जन्म दिन मनाया बच्चे उन्हें अपने बीच पाकर बेहद खुशी महसूस किये, विधवा बुजुर्ग महिलाओं,नेत्र हीन के लिए गर्म कपड़ों,साड़ी,स्वेटर,आदि का वितरण किया गया!और स्कूल के समस्त अध्ययनरत बच्चों के लिए कापी पेन,स्कूल बैग,स्लेट,बिस्किट,पर्स,वितरण किया गया! इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष पत्थलगांव श्री सुकृत सिंह सिदार बी डी सी मुरली यादव,श्रीमती ममता शर्मा, अनिता, पिंकी, निकिता शर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष जनक प्रसाद, स्कूल संचालक श्री एस.कुजूर, प्रधान पाठक बालकृष्ण पूर्व मा.,प्रधान पाठक सुश्री अलसीना कुजूर प्राथमिक,सहा.शि.सुश्री जसिन्नता पन्ना,करूणा, अमित पैंकरा और अभिभावक उपस्थित थे!