बैकुंठपुर:- हर वर्ष की भांति इस साल भी बहुत ही धूमधाम के साथ, श्री काशी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संचालित आई.ई.आर.सी. द फ्लाइंग किड्स स्कूल सामरमाडा, खडगवां में वार्षिक उत्सव आई.ई.आर.सी. किड्स इनोवेशन प्रोग्राम 2023 “आवर स्कूल आवर विसेस” के थीम में आयोजन किया गया,
आयोजन एवम प्रोग्राम को सफल बनाने में डायरेक्टर श्री द्रुपद चौहान एवं श्रीमती मीना चौहान, संरक्षक श्री शौकीलाल चौहान एवं श्रीमती विलासिनी चौहान, मनोज कुमार एस.एम.डी.सी. के अध्यक अजय कुमार सिंह का पूर्ण मार्गदर्शन रहा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी जायसवाल पूर्व विधायक भाजपा, श्रीमती सोनवती उर्रे जनपद पंचायत अध्यक्ष खंडगवा उपस्थित रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद चौहान एवं श्री प्रेम सिंह आयाम ब्लाक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, डी.पी.मिश्रा एवं बी.आर.सी. ओम शंकर सिंह पैकरा सी.ए.सी. भागवत सर ठगगांव सरपंच श्री नरेंद्र सिंह, श्री सूर्य प्रताप आदि उपस्थित रहे सभी अतिथियों का बैच एवं बुके और मोमेंटो देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम में बच्चों के उत्तम प्रस्तुतीकरण का चुनाव करने के लिए जजों को भी बुलाया गया था जज के रूप मे डॉ कीर्ति, डॉ सुरभि श्रीवास्तव, श्री लक्ष्मीकांत निषाद व्याख्याता भौतिकी,शासकीय महामाया महाविद्यालय से श्रीमती आंचल सिंह व्याख्याता वनस्पति विज्ञान, श्रीमती पुष्पा सोनम व्याख्याता कॉमर्स उपस्थित रहे उनके निर्णायक भूमिका के पश्चात सभी जजों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हर प्रकार के प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया जहां विभिन्न प्रकार के वर्किंग, नान-वर्किंग साइंस मॉडल, पोस्टर, वैस्ट मटेरियल बेस्ट आइडियाज, साइंस मैजिक, रिंग डांस, छत्तीसगढ़ी कल्चरल डांस में राउत नाचा, सुआ नाचा, कर्मा नाचा, पंथी नाचा, तथा अलग-अलग राज्यों का कल्चरल डांस, लेजी डांस, वेशभूषा प्रदर्शन एवं सबसे अलग लिलीपुट डांस का भी प्रदर्शन छोटे-छोटे बच्चों अनुराग सिंह, वैभव गुप्ता, मयंक सिंह,आदर्श साहु प्रोमिस सिंह, हिमांशु सिंह नीरज रवि व टीम, छोटे डोरीमोन आशीष तिर्की द्वारा किया गया जिसने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया
इसके अलावा फैंसी ड्रेस जिसमें विभिन्न प्रकार के वेशभूषा पहनकर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया गया इसी प्रकार फैशन शो मैं भी फैशन शो एवं मॉडलिंग के साथ-साथ रैंप वॉक कर भी बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया एवं सोशल मीडिया ड्रामा जोकि सोशल मीडिया किस प्रकार आज की युवा पीढ़ी पर हावी है नाटक के द्वारा बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया जिसका सभी अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा काफी सराहना किया गया
इसके अलावा भाषण के लिए कक्षा तीसरी से अनमोल गुप्ता, कक्षा पहली से परिधि गुप्ता विभिन्न प्रकार के प्रस्तुतीकरण बच्चों के द्वारा किया गया जैसे आकृति केसरवानी मैजिक शो, नव्या केसरवानी रिंग डांस एवं प्रत्यक्ष श्रीवास्तव माउथ ऑर्गन बजाकर सभी दर्शकों अतिथियों एवं अभिभावकों को छोटे-छोटे बच्चों ने अपना अनोखा टैलेंट दिखाया ।
इसी प्रकार स्कूल के बच्चों में स्टूडेंट ऑफ द ईयर आशीष तिर्की, मोस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट प्रेरणा खलको, श्वेता रवि, स्वाति रवि अथर्व गुप्ता, द ईयर ऑफ परफेक्ट आस्था सिंह , नित्या केसरवानी,प्राची कश्यप,फैंस श्रीवास, मिस यूनिवर्स सृष्टि तिर्की, मिस इंडिया आराध्या तिर्की, मिस आई.ई.आर.सी. परिधि गुप्ता, कियारा गुप्ता हैंडसम ऑफ द ईयर अनुराग सिंह जीनीयस स्टूडेंट ऑफ द ईयर युवान सिंह, सेम केरकेट्टा, कीर्ति पटेल, अल्फा केरकेट्टा,नित्यासं डांस , प्रियल कश्यप, प्रियांशु साहु अंशू सिंह, सोहेल खान, प्रिंस साहू, गौरी यादव मंजूलिका सिंह, स्तुति सिंह, काव्या यादव का चुनाव कर सभी प्रतिभागियों को विभिन्न अतिथियों द्वारा मेडल एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम को बहुत ही शानदार एवं खूबसूरत तरीके से सफल बनाने में एवं विशेष सहयोग प्रदान करने में आई.ई.आर.सी. के प्रिंसिपल श्रीमती रितु निषाद, सैमसोम केरकेटा, अनिमा तिर्की एवं आई.ई.आर.सी. के सभी टीचर्स मिस भारती सिंह, मिस आकांक्षा चौहान, श्रीमती निशी, श्रीमती मधु यादव, श्रीमती किरण पटेल, मिस समीक्षा पांडे, मिस अंजना सिंह मिस, रजमनिया मिस, अर्चना रजक, मिस्टर अनिल सिंह, अनु बकछल, जानकी साहू एवं वाहन सर्विस राजेंद्र जायसवाल, भीष्म प्रताप सिंह, गुलाब, खेलन, सुनील, कैलाश सभी स्टाफ के कड़ी मेहनत एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में सभी का धन्यवाद के साथ आई.ई.आर.सी. टीचर्स ऑफ द ईयर किताब की घोषणा श्रीमती निशी मैम के लिए किया गया।