रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के निर्देषन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विष्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्षन में जिला इकाई अंतर्गत जिले में ‘‘मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों’’ पर पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इसके लिए कुल 13 वाहन चालकों पर कार्यावाही करते हुये 07 प्रकरण माननीय न्यायालय को पेश किया गया जिसमें मान्नीय न्यायालय द्वारा कुल 10,5000 रू ( एक लाख पाँच हज़ार रुपये )अर्थदण्ड लगाया एवं 06 प्रकरण पेश करने हेतु शेष है।
जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटना को कम करने यातायात एवं पुलिस विभाग द्वारा लगातार चलानी कार्यावाही कि जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित आम जन को यातायात नियमों एवं संकेतों संबंधित जानकारी दि गई। आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का प्रयोग करने, एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजो को साथ रखने, तथा नबालिकों को वाहन न चलाने संबंधी जानकारी दिया गया। साथ ही साथ गुड सेमेरिटन को बढ़ावा देने सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलो को अस्पताल शीघ्र ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने पहल किया गया।