जशपुर नगर:- जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी अरुण पांडे के नेतृत्व में आज ग्राम पंचायत पंडरा पाठ सरपंच जलमुनि बाई के द्वारा पंचायत प्रांगण में लगभग 20 पहाड़ी कोरवा समुदाय तथा अन्य वर्ग के बच्चों को दूध , केला एवम खिचड़ी खिलाकर ग्रामीण अंचल के बच्चों को सुपोषित करने के प्रयास किया जा रहा है।
सरपंच जलमुनी बाई तथा सचिव गणेश यादव ने बताया कि सरकार तथा जिला प्रशासन के मंशानुरूप क्षेत्र के पहाड़ी कोरवा तथा अन्य समुदाय के गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने का यह पहल की शुरुवात ग्राम पंचायत पंडरा पाठ के द्वारा की गई है इसका मुख्य उद्देश्य जितना जल्द से जल्द तथा अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाना है। इसी कड़ी में आज पंडरा पाठ पंचायत के 3 आंगनबाड़ी केंद्र के लगभग 20 पहाड़ी कोरवा समुदाय तथा अन्य वर्ग के गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषित से सुपोषित करने का प्रयास किया गया ।
इस पहल में मुख्य रूप से सरपंच सचिव तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।