शनिवार को सुबह से ही बच्चे पौधा रोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो रहे बच्चे
जशपुर बगीचा:- शनिवार को पतराटोली माधायमिक विधालय और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने मिलकर विधालय प्रांगण में बृहद पौधा रोपण किया गया जिसमें प्रधान पाठक श्री बेहरा के निर्देशन में सभी छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस पौधा रोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने अपने नाम से एक एक पौधा लगाकर उसे सुरक्षित रखने पेड़ो को पानी देने और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का संकल्प लिया।
मध्यमिक विधालय के प्रधान पाठक श्री पैकरा शिक्षक एल बी भुवनेश्वर सूर्यवंशी चितरंजन सिंह कु खुशबू ब्रा सहायक शिक्षक श्री लखन लाल भारद्वाज कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने स्वयं से पौधा व्यवस्था कर शिक्षको के मार्गदर्शन में शाला प्रांगण में बृहद पौधा रोपण जिसमे आम, नीम, काजू, अमरूद, सरीफा, इमली, गुलमोहर का पौधा लगाएं। छात्र छात्राओं में कु अमृता बाई कु संध्या कु गायत्री कु मोनिका कु कू रवीना चौहान दुर्गावती मनीष राजू नितेश ने अपनी साथियों सहित पौधा रोपण कार्यक्रम में उत्साह के साथ हिस्सा लिए और पौधे की सुरक्षा का जिम्मा लिए ।