संकल्प के शिक्षक शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
जशपुर
संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक कुनकुरी यू. डी. मिंज के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद पंचायत कुनकुरी अध्यक्ष अंजना मिंज के विशिष्ट आतिथ्य में गणमान्य अतिथियों,अभिभावकों , शिक्षक शिक्षिकाओं एवं संकल्प के विद्यार्थियों की उपस्थिति में नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत के लिए शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वागत नृत्य के साथ अतिथियों की आगवानी की गई।सभागार में माँ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी का पूजन वंदन अर्चन किया गया।स्वागत गीत विद्यालय की कक्षा बारहवीं की छात्राओं ने प्रस्तुत किया।छात्र प्रतिनिधियों द्वारा अतिथियों का तिलक,बैज एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य वाई आर कैवर्त ने अतिथियों का अभिनंदन किया एवं विद्यालय का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।इसके बाद कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं के नवप्रवेशी बच्चों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा तिलक लगाकर एवं मिष्ठान्न खिलाकर विद्यालय में स्वागत किया गया।कक्षा दसवीं एवं ग्यारहवीं के बच्चों द्वारा प्रेरणा गीत एवं शिक्षिका अर्चना जेरालडा तिर्की द्वारा विद्यार्थियों के साथ मिलकर सर्वधर्म समभाव गीत प्रस्तुत किया गया।विद्यालय के छात्र रूपम सत्पथी द्वारा स्वरचित संकल्प गीत ‘जय संकल्प विजय संकल्प’ प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को ज़िद और प्रतिस्पर्धा की भावना का सकारात्मक प्रयोग कर अच्छा परिणाम प्राप्त करने का मंत्र दिया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव यू डी मिंज ने अपने छात्र जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों में सीखने और आगे बढ़ने की तीव्र आकांक्षा हो तो उनको आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता।न केवल पढ़ाई बल्कि सभी क्षेत्रों में सीखने और आगे बढ़ने के असीमित अवसर हैं।इस अवसर पर संकल्प के शिक्षक शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय के चार विद्यार्थी
आदित्य राज गुप्ता, बुलबुल यादव,अर्जुन सिन्हा एवं अमन सिंह जो इस वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षा की राज्य प्रावीण्य सूची में क्रमशः पांचवें,सातवें,आठवें एवं नौवें स्थान पर रहे,को विद्यालय द्वारा प्रदत्त स्मार्ट वॉचेस मुख्य अतिथि द्वारा देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अरविंद कुमार मिश्रा और आभार प्रदर्शन व्याख्याता नवनीत रमन नारंग द्वारा किया गया।इस अवसर पर सरपंच बेमताटोली राजकुमारी लकड़ा,उपसरपंच पंकज गुप्ता,बी आर सी सी बिपिन अम्बस्थ , संकुल समन्वयक देवनारायण राम,एल्डरमैन आशीष सत्पथी,संसदीय सचिव के निज सहायक प्रेमशंकर यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।